प्रयागराज। बीपीसीएल समेत अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के निजीकरण के खिलाफ बृहस्पतिवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की श्रमिक यूनियनों ने भोजनावकाश के समय सूबेदारगंज मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया। भारत पेट्रोलियम की यूनियनों की प्रस्तावित हड़ताल का ऑल इंडिया पेट्रोलियम वर्कर्स फेडरेशन ने भी समर्थन किया।
सूबेदारगंज स्थित बरौनी-कानपुर तेल पाइप लाइन के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कर्मियों ने निजीकरण विरोधी तख्तियां लेकर नारेबाजी की। तख्तियों पर निजीकरण बंद करो, सार्वजनिक उद्यमों की बदहाली दूर करो... जैसे नारे लिखे हुए थे। इंडियन ऑयल कारपोरेश्न पाइप लाइंस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने चेताया कि निजीकरण की प्रक्रिया बंद नहीं की गई तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। इसके तहत आठ जनवरी को हड़ताल का एलान किया गया। इस मौके पर पंकज कुमार गोस्वामी, वैद्यनाथ कुमार, मुकेश कुमार, अमरजीत कौर, कृष्ण मुरारी कुमार, प्रेम कुमार पासवान, नवीन कुमार समेत तमाम कर्मचारी नेता उपस्थित थे।
सूबेदारगंज स्थित बरौनी-कानपुर तेल पाइप लाइन के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कर्मियों ने निजीकरण विरोधी तख्तियां लेकर नारेबाजी की। तख्तियों पर निजीकरण बंद करो, सार्वजनिक उद्यमों की बदहाली दूर करो... जैसे नारे लिखे हुए थे। इंडियन ऑयल कारपोरेश्न पाइप लाइंस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने चेताया कि निजीकरण की प्रक्रिया बंद नहीं की गई तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। इसके तहत आठ जनवरी को हड़ताल का एलान किया गया। इस मौके पर पंकज कुमार गोस्वामी, वैद्यनाथ कुमार, मुकेश कुमार, अमरजीत कौर, कृष्ण मुरारी कुमार, प्रेम कुमार पासवान, नवीन कुमार समेत तमाम कर्मचारी नेता उपस्थित थे।