मेरठ में लिसाड़ीगेट के फिरोज नगर में पति से कहासुनी होने पर महिला ने पति पर ही धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसके बाद मकान में बंद कर आग लगा दी। युवक ने पत्नी और साली के खिलाफ जेवरात सहित तीन लाख रुपये ले जाने और मकान में आग लगाने के मामले में तहरीर दी है।
फिरोज नगर निवासी जीशान की शादी चार वर्ष पूर्व लिसाड़ीगेट निवासी महिला के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही महिला ने अलग रहने की बात कही। तीन दिन पूर्व एक पंचायत हुई थी, जिसमें 25 नवंबर को युवक के हिस्से के पैसे देने की बात तय हुई थी।
वहीं शनिवार को युवक और उसकी पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। महिला ने अपनी बहन को भी घर बुला लिया। उसने बहन के साथ मिलकर पति पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद उसने घर में रखे तीन लाख रुपये और जेवरात अपनी बहन को दे दिए और मकान में पति को बंद कर आग लगा दी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह युवक की जान बचाई।
परिवार वालों ने डायल 112 को मामले की जानकारी दी। सूचना पर लिसाड़ीगेट पुलिस मौके पर पहुंची। युवक ने पत्नी और साली के खिलाफ तहरीर दी है।
परिवार वालों ने डायल 112 को मामले की जानकारी दी। सूचना पर लिसाड़ीगेट पुलिस मौके पर पहुंची। युवक ने पत्नी और साली के खिलाफ तहरीर दी है।