पीएफ घोटाला: प्रियंका व माया का योगी सरकार पर दोहरा हमला, पूछा- और किन विभागों का पैसा फंसाया
उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन (यूपीपीसीएल) में हुए पीएफ घोटाले को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर हो गया है। मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा व मायावती ने ट्वीट कर सरकार के रवैये पर सवाल उठाए।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि 'एक खबर के अनुसार भाजपा सरकार बनने के बाद 24 मार्च 2017 को पॉवर कोर्पोरेशन के कर्मियों का पैसा डिफ़ॉल्टर कम्पनी DHFL में लगा। सवाल ये है कि भाजपा सरकार दो साल तक चुप क्यों बैठी रही? कर्मचारियों को ये बताइए कि उनकी गाढ़ी कमाई कैसे मिलेगी?' प्रियंका ने योगी सरकार से पूछा कि कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई आखिर कैसे मिलेगी?
वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार यूपी के हजारों बिजली इंजीनियरों/कर्मचारियों के हित सुरक्षित नहीं रख पाई और अब मामले में ढुलमुल नीति अपना रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों के धन की क्षति की पूर्ति करे और जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।
मायावती ने मामले को सरकार की घोर लापरवाही करार देते हुए कहा कि ढुलमुल रवैये से इसका कोई परिणाम निकलने वाला नहीं है। सरकार को मामले की सीबीआई जांच कराने के साथ ही जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image