पीएफ में उजागर हुई करोड़ों की गड़बड़ी समेत अन्य समस्याओं के समाधान के लिए बिजली कर्मचारी मंगलवार को पावर कॉर्पोरेशन मुख्यालय शक्ति भवन सहित पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे। साथ ही 18-19 नवंबर को 48 घंटे कार्य बहिष्कार करेंगे
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति और पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन के बीच सोमवार को हुई वार्ता बेनतीजा रहने के बाद समिति ने यह निर्णय किया है।
कॉर्पोरेशन प्रबंधन व संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के बीच पीएफ में उजागर हुई गड़बड़ी, निजीकरण, वेतन विसंगतियों, रिक्त पदों पर भर्ती, संविदा कर्मियों के नियमितीकरण और पुरानी पेंशन बहाली सहित कई मांगों पर चर्चा हुई। संघर्ष समिति ने कहा कि प्रबंधन ने स्वीकार किया है कि ट्रस्ट में फंड के निवेश में गाइडलाइंस का उल्लंघन किया जा रहा है।
समिति ने मांग रखी कि यूपी पावर सेक्टर इंप्लाइज ट्रस्ट में निवेशित पूरी धनराशि के भुगतान की जिम्मेदारी राज्य सरकार उसी प्रकार ले जैसे 2000 में उप्र राज्य विद्युत परिषद के विघटन के समय पेंशन, ग्रेच्युटी और सेवानिवृत्ति देयों की जिम्मेदारी ली थी।
कॉर्पोरेशन प्रबंधन व संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के बीच पीएफ में उजागर हुई गड़बड़ी, निजीकरण, वेतन विसंगतियों, रिक्त पदों पर भर्ती, संविदा कर्मियों के नियमितीकरण और पुरानी पेंशन बहाली सहित कई मांगों पर चर्चा हुई। संघर्ष समिति ने कहा कि प्रबंधन ने स्वीकार किया है कि ट्रस्ट में फंड के निवेश में गाइडलाइंस का उल्लंघन किया जा रहा है।
समिति ने मांग रखी कि यूपी पावर सेक्टर इंप्लाइज ट्रस्ट में निवेशित पूरी धनराशि के भुगतान की जिम्मेदारी राज्य सरकार उसी प्रकार ले जैसे 2000 में उप्र राज्य विद्युत परिषद के विघटन के समय पेंशन, ग्रेच्युटी और सेवानिवृत्ति देयों की जिम्मेदारी ली थी।