प्रयागराज। पीठाधीश्वर स्वामी ब्रहमाश्रम महाराज की श्रीमदभागवत कथा 14 नवंबर से सोराव के सराय लहुरी गांव के भगवत पाण्डेय के निवास पर प्रतिदिन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। कथा की पूर्णाहुति एवं भण्डारा 21 नवंबर को होगा। महराज जी ने बताया कि भागवत कथा सुनने भर से लोगों के पाप नष्ट हो जाते है। कहा कि जो लोग अपने घर पर भागवत कथा करवाते है तो उनके जन्म जन्मान्तर और उनके पूर्वजों को मुक्ति मिलती है। ऐसे में प्रत्येक सनातन धर्मी को अपने यहा एक बार भागवत कथा अवश्य करवानी चाहिए।
पीठाधीश्वर स्वामी ब्रहमाश्रम महराज की भागवत 14 से