फर्जी लेटर पैड पर तबादले की सिफारिश करने वाला गिरफ्तार, एसटीएफ कर रही थी जांच
बिहार सरकार के फर्जी लेटर पैड पर यूपी सरकार से दो शिक्षकों के तबादले की सिफारिश करने वाले जौनपुर निवासी शिवाजी यादव को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। राज्य सरकार ने इस सिफारिशी पत्र को संदिग्ध मानते हुए एसटीएफ को जांच सौंपी थी। एसटीएफ ने इस जालसाज को जियामऊ से दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने इंटरनेट पर बिहार सरकार के लेटर पैड व पत्र लेखन का एक विडियो देखा था।

उसी के अनुसार उसने कंप्यूटर व प्रिंटर से बिहार सरकार का लेटर पैड बनाया। इसमें उसने उच्च प्राथमिक विद्यालय, बेसार, ब्लॉक महराजगंज, जौनपुर के सहायक अध्यापक गीतम सिंह व उच्च प्राथमिक विद्यालय, अहिरौली, ब्लॉक ठेकमा, आजमगढ़ के सहायक अध्यापक राहुल कुमार यादव के स्थानांतरण के लिए सिफारिश की थी। इस फर्जी लेटर पैड पर उसने खुद हस्ताक्षर कर यूपी सरकार को पत्र भेजा था। इस बारे में उसने गीतम और राहुल को कुछ नहीं बताया था।
शिवाजी ने पूछताछ में बताया कि उसके काम में अभिनव प्राथमिक विद्यालय, डालूपुर, जौनपुर के प्रधानाध्यापक रामपाल और कोल्हुआ, जौनपुर के मुन्ना यादव भी शामिल थे। स्थानांतरण हो जाता तो एक लाख रुपये मिलते, जिसे तीनों लोग आपस में बांट लेते। शिवाजी के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।