फिरोजाबादः खेलते-खेलते पानी की टंकी में गिरा मासूम, मौत से परिवार में मचा कोहराम
बुधवार सुबह गांव अतापुर में खेलते समय एक साल का बालक घर में पानी से भरे टब में गिर पडा। बालक सिर के बल पानी में गिरा। उसकी श्वांस नली में पानी भर गया। परिवार के लोग इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई। मासूम बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम 
नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव अतापुर निवासी सोनवीर पानीपत में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। उसकी पत्नी पूनम अपने तीन बच्चों लवकुश, रौनक, प्रहलाद और सास-श्वसुर के साथ गांव में रहती है।
बुधवार सुबह सात बजे जब परिवार के लोग दैनिक कार्यों में व्यस्त थे। पूनम मकान में झाड़ू लगा रही थी। तभी एक वर्ष का प्रहलाद खेलते हुए बाथरूम में पहुंच गया। बाथरूम में पानी से भरा टब रखा था। खेलते वह सिर के बल टब में गिर गया।

करीब 15 मिनट बाद प्रहलाद की चाची रजनी पत्नी ध्रुव बाथरूम की तरफ गई तो टब में प्रहलाद को देख कर चीख पड़ी। आनन-फानन में परिजन मासूम को लेकर अस्पताल आए।
इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। उसकी श्वांस नली में पानी भर गया था। बालक की मौत की खबर लगते ही परिवार में चीत्कार मच गया। बाद में परिवारीजनों ने मासूम के शव को खेत में दफन कर दिया। 
प्रहलाद तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। छोटा बेटा होने के कारण सोनवीर पत्नी को अपने साथ पानीपत नहीं ले गए थे। बुधवार सुबह उसके फोन पर सोनवीर को प्रहलाद के मौत की खबर दी गई। सोनवीर खबर मिलते ही पानीपत से घर के लिए रवाना हो गए। परिजनों ने बताया सोनवीर की सबसे बड़ी बेटी रौनक, और उससे छोटा बेटा लवकुश है। 



परिजनों ने बताया कि सुबह से ही प्रहलाद अपनी दादी और दादा के पास जाकर खेलता था। आज भी कुछ ऐसा हुआ, लेकिन कब बाहर आकर बाथरूम में चला गया, किसी ने जाना ही नहीं। प्रहलाद की मौत से उसकी दादी गड्डी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था।
बच्चों का रखे ध्यान
-कभी भी छोटे बच्चों को नजरों से दूर न होने दें
-घर में छोटे बर्तन जैसे टब, बाल्टी आदि में यदि पानी भर कर रखें तो ढकें जरूर
-रात को सोते समय भी छोटे बच्चों को मां बाप बीच में सुलाएं
-बाथरूम का दरवाजा बंद रखें



Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image