प्रमुख स्नान पर्वों पर शहर में रहेगी बसों की नो एंट्री
कुंभ मेले की तर्ज पर इस बार माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान शहर में रोडवेज बसों की नो एंट्री रहेगी। रोडवेज ने बसों के लिए दो अस्थायी बस स्टेशन बनाने की तैयारी की है। इसका निर्माण नैनी और झूंसी में किया जा रहा है।

प्रमुख स्नान पर्व पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी पर बसों की आवाजाही इन्हीं दोनों अस्थायी बस स्टेशन से होगी। इस अवधि में सिर्फ लखनऊ, फैजाबाद एवं कानपुर रूट की बसें ही सिविल लाइंस बस स्टेशन आ सकेंगी।
दरअसल कुंभ के दौरान यूपी रोडवेज ने झूंसी, नैनी, नेहरू पार्क के पास एवं फाफामऊ में अस्थायी बस स्टेशन बनाए गए थे। इस दौरान प्रमुख स्नान पर्वों पर इन्हीं बस स्टेशनों से बस का संचालन हुआ था। इस बार भी माघ मेला को मिनी कुंभ के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।
मेला अवधि में रोडवेज ने 1500 बस चलाने का एलान किया है। प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर आदि रूट की बसों का संचालन झूंसी स्थित अस्थायी बस स्टेशन से होगा। इसी तरह मिर्जापुर, विंध्याचल, रेनूकूट, सोनभद्र, बांदा, महोबा, चित्रकूट जाने वाली बसें नैनी लेप्रेसी मिशन चौराहे से यात्रियों को मिलेगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन ने इसकी पुष्टि की है।

Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image