आगरा में खेली जा रही स्कूली स्टेट अंडर 14 और अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत सेंट जॉन्स डिग्री कॉलेज पर प्रयागराज और मेजबान आगरा के बीच खेले गए मैच में प्रयागराज ने आगरा को 35 रनों से पराजित करते हुए सेमीफाइनल में स्थान बना लिया टॉस जीतकर प्रयागराज ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 127 रन बनाए टीम की ओर से अनिमेष ने 25 आवेश खान ने किस शिवम सिंह यादव ने 21तौफीक आलम 17 कौशल श्रीवास्तव 11 व प्रशांत यादव ने 10 रनों का योगदान दिया आगरा की ओर से करण ने 18 रन खर्च कर दो विकेट लिए शेष बल्लेबाज रन आउट हुए जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आगरा की टीम 15 ओवर में 92 रन ही बना पाई और अपने 5 विकेट खो दिए आगरा की ओर से करण ने अट्ठारह गुलशन ने 14 और देव ने नाबाद 39 रन बनाए प्रयागराज की ओर से गेंदबाजी में प्रशांत यादव ने 16 रन पर दो विकेट और आशीष यादव ने 20 रन खर्च कर एक विकेट हासिल किए
प्रयागराज सेमीफाइनल में पहुँचा