पुलिस इंस्पेक्टर के घर से 14 लाख रुपये और लाखों के जेवर चोरी
शहर के मुराइनटोला में पुलिस इंस्पेक्टर के घर का ताला तोड़कर मंगलवार की रात चोर चौदह लाख रुपये नगद और लाखों के जेवर समेट ले गए। परिवार के लोग दो बेटियों के निकाह कार्यक्रम में गेस्ट हाउस में थे। तड़के सवा चार बजे लौटने पर वारदात का पता चला। एसपी प्रशांत वर्मा ने कोतवाली, स्वॉट और सर्विलांस टीम को खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी है।
पुलिस के मुताबिक मुराइनटोला निवासी वहीद अहमद लखनऊ के मलिहाबाद में अपराध निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। उनकी दो बेटियों अश्का और अरीबा का नासिरपीर रोड स्थित मैरिज हॉल में निकाह था। घर में ताला बंद था। तड़के गेट खोलकर सभी लोग अंदर पहुंचे तो कमरों में रखी तीन अलमारियों के लॉकर टूटे मिले। 
इंस्पेक्टर वहीद ने बताया कि एक अलमारी में जेवर से भरा टीन का डिब्बा रखा था। डिब्बे में मरहूम पत्नी खुर्शीदा बेगम और बेटियों के निकाह के बाद देने के लिए जेवर रखे थे। एक बैग में 11 लाख रुपये और दूसरी पॉलिथीन में तीन लाख तीन सौ रुपये थे। इंस्पेक्टर के मुताबिक जेवर करीब पचास लाख रुपये कीमत के होंगे। 
सीओ रामप्रकाश, कार्यवाहक कोतवाल तेज बहादुर सिंह, एसएसआई डीडी सिंह ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। कयास लगाया गया कि चोर गेट की बाउंड्री फांदकर कूदे हैं। बाउंड्री में पैरों के निशान मिले। फोरेंसिक टीम ने पैरों के निशान और लॉकर से फिंगर प्रिंट जुटाए हैं।
कार्यवाहक कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि कैश और जेवरात चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई गई है। जेवरातों की सूची बाद में आएगी। जिसके बाद कितने के जेवरात चोरी हुए हैं। यह स्पष्ट होगा।

Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image