राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने पकड़ा 7.3 किलो सोना, नार्थईस्ट एक्सप्रेस के एसी कोच से हुआ बरामद

 



चंदौली के पीडीडीयू जंक्शन से राजस्व खुफिया निदेशालय वाराणसी (डीआरआई) की टीम ने नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी कर ले जाए जा रहे 7.3 किलो सोने के बिस्कुट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। सोना, गुवाहाटी से तस्करी कर कानपुर ले जाया जा रहा था। टीम, सोना बरामद कर तस्करों को गिरफ्तार कर वाराणसी ले गई। यहां आवश्यक पूछताछ के बाद तस्करों को जेल भेज दिया गया।
डीआरआई के अधिकारियों को सूचना मिली कि बड़े पैमाने पर विदेशी सोना की तस्करी कर ले जाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर मंगलवार को टीम के सदस्य स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। मुगलवार की सुबह 7.10 बजे नार्थईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची।
ट्रेन के पहुंचते ही अधिकारियों की टीम एसी कोच संख्या बी-1 में पहुंची और यात्रियों के सामान की जांच की। इस दौरान दो व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो दोनों के पास से जींस पैंट में छिपाकर रखे गए सोने के बिस्कुट्स के 44 टुकड़े बरामद हुए। दोनों सोने के कोई कागजात नहीं दिखा सके।



इस पर दोनों को पकड़ कर टीम के सदस्य अपने साथ वाराणसी ले गए। यहां सोने का वजन किया गया तो 7.3 किलो मिला। डीआरआई के अनुसार बरामद सोने की कीमत 2.84 करोड़ रुपए है। दोनों ने स्वीकार किया कि सोने के बिस्कुट्स म्यांमार के रास्ते गुवाहाटी लाई गई थी। इसे वे कानपुर पहुंचाने जा रहे थे। टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष्ज्ञ पेश किया और यहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।  टीम के अनुसार पूछताछ के आधार पर अन्य तस्करों की खोजबीन की जा रही है।