रायबरेलीः खड़े डंपर से टकराई रोडवेज बस, 6 से अधिक घायल
रायबरेली के हरचंदपुर क्षेत्र मे लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर  गुरुवार की तड़के  रोडवेज की तेज रफ्तार बस खड़े डंपर में जा टकराई, जिसमें बस मे सवार 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची एंबुलेंस व पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।


वही ड्राइवर को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया व जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर के पास की घटना ह़ै।इलाहाबाद से लखनऊ जा रही रोडवेज बस जैसे ही प्यारेपुर के पास पहुंची वहां पहले से खड़े डंपर में पीछे जा घुसी।


जिससे बस के परखच्चे उड़ गए बस में सवार जय सिंह पुत्र मेवालाल  निवासी चिड़ावा  निकट अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ , अवधेश पांडे पुत्र चंद्रमणि पांडेय  निवासी राजरूपपुर  इलाहाबाद,  ऋषभ पुत्र संतोष  निवासी सराय अदराय कुंडा,  विजय बहादुर सिंह पुत्र हरिप्रसाद सिंह  निवासी कृष्णा नगर  कीडगंज इलाहाबाद,  प्रवेश पांडेय पुत्र श्री सीपी पांडेय निवासी  दिलीपपुर पट्टी प्रतापगढ़  रामसखी  पत्नी सीपी पांडेय  निवासी दिलीपपुर पट्टी प्रतापगढ़ घायल हो गए।



घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया



घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। - फोटो : अमर उजाला



मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया वही बस ड्राइवर जय सिंह पुत्र मेवालाल गाड़ी में ही फंस गया, जिसको डायल 112 के कमांडर शिव कुमार ,सब कमांडर नरेंद्र कुमार अवस्थी व चालक एचजी सरोज कुमार पटेल ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेज दिया गया ।