शिवकुटी में मामूली विवाद के बाद दिया घटना को अंजाम
आरोपी घर छोड़कर फरार, पुलिस तलाश में दे रही दबिश
प्रयागराज। शिवकुटी के चैथम लाइन में रहने वाले एलएलबी छात्र विष्णु सिंह(24)को रॉड से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया गया। आरोप मोहल्ले में ही रहने वाले दोस्त पर लगा है जो घटना के बाद से घर छोड़कर भागा हुआ है। पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश में ताबड़तोड़ दबिश जारी है।
मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले सूर्यप्रकाश शिवकुटी स्थित चैथम लाइन में परिवार सहित रहते हैं। वह फौज से रिटायर हैं। उनका बेटा विष्णु एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। कुछ दिन पहले माता-पिता किसी काम से गांव चले गए थे लेकिन परीक्षा के चलते विष्णु यहीं रुक गया था। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को इम्तहान खत्म होने के बाद छात्र ने मोहल्ले में ही रहने वाले दोस्त प्रकाश सिंह के साथ मिलकर दोपहर में अपने घर पर पार्टी भी की। शाम पांच बजे के करीब वह प्रकाश से मिलने उसके घर के पास पहुंचा। इसी दौरान मामूली बात पर दोनों में कहासुनी होने लगी जिसमें विष्णु ने प्रकाश को कुछ कह दिया। आरोप है कि इस पर प्रकाश ने आपा खो दिया। वह भागकर घर के भीतर गया और वहां से लोहे की रॉड लेकर लौटा।
फिर मोबाइल देख रहे विष्णु के सिर पर पीछे से जोरदार वार किया जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद भी वह नहीं रुका और रॉड से ताबड़तोड़ दो और वार किए। गंभीर चोट लगने की वजह से विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मोहल्ले में रहने वाले दोस्त उसे लेकर एसआरएन पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घर पर मिली आरोपी की मां
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर भागा हुआ है। दबिश दी गई लेकिन घर पर सिर्फ उसकी मां मिली। जो उसके बारे में कुछ बता नहीं सकी। आरोपी जनरल स्टोर की दुकान चलाता है और उसका पिता पान की गुमटी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। मोहल्ले वालों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि मृतक व आरोपी आपस में अच्छे दोस्त थे। अक्सर दोनों साथ ही दिखाई पड़ते थे।
घटना से अनजान पुलिस जानकारी पर रह गई स्तब्ध
उधर शाम पांच बजे के करीब हुई घटना से अफसर घंटों अनजान रहे। मृतक को एसआरएन लाए जाने के दौरान वहां मौजूद एक पुलिस अफसर ने पूछताछ की तो घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने ही शिवकुटी पुलिस को सूचना दी। सीओ कर्नलगंज सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि मृतक के घरवालों को सूचना दे दी गई है जिस पर वह आजमगढ़ से शहर आने के लिए चल दिए हैं। आरोपी की तलाश की जा रही है।
आरोपी घर छोड़कर फरार, पुलिस तलाश में दे रही दबिश
प्रयागराज। शिवकुटी के चैथम लाइन में रहने वाले एलएलबी छात्र विष्णु सिंह(24)को रॉड से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया गया। आरोप मोहल्ले में ही रहने वाले दोस्त पर लगा है जो घटना के बाद से घर छोड़कर भागा हुआ है। पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश में ताबड़तोड़ दबिश जारी है।
मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले सूर्यप्रकाश शिवकुटी स्थित चैथम लाइन में परिवार सहित रहते हैं। वह फौज से रिटायर हैं। उनका बेटा विष्णु एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। कुछ दिन पहले माता-पिता किसी काम से गांव चले गए थे लेकिन परीक्षा के चलते विष्णु यहीं रुक गया था। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को इम्तहान खत्म होने के बाद छात्र ने मोहल्ले में ही रहने वाले दोस्त प्रकाश सिंह के साथ मिलकर दोपहर में अपने घर पर पार्टी भी की। शाम पांच बजे के करीब वह प्रकाश से मिलने उसके घर के पास पहुंचा। इसी दौरान मामूली बात पर दोनों में कहासुनी होने लगी जिसमें विष्णु ने प्रकाश को कुछ कह दिया। आरोप है कि इस पर प्रकाश ने आपा खो दिया। वह भागकर घर के भीतर गया और वहां से लोहे की रॉड लेकर लौटा।
फिर मोबाइल देख रहे विष्णु के सिर पर पीछे से जोरदार वार किया जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद भी वह नहीं रुका और रॉड से ताबड़तोड़ दो और वार किए। गंभीर चोट लगने की वजह से विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मोहल्ले में रहने वाले दोस्त उसे लेकर एसआरएन पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घर पर मिली आरोपी की मां
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर भागा हुआ है। दबिश दी गई लेकिन घर पर सिर्फ उसकी मां मिली। जो उसके बारे में कुछ बता नहीं सकी। आरोपी जनरल स्टोर की दुकान चलाता है और उसका पिता पान की गुमटी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। मोहल्ले वालों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि मृतक व आरोपी आपस में अच्छे दोस्त थे। अक्सर दोनों साथ ही दिखाई पड़ते थे।
घटना से अनजान पुलिस जानकारी पर रह गई स्तब्ध
उधर शाम पांच बजे के करीब हुई घटना से अफसर घंटों अनजान रहे। मृतक को एसआरएन लाए जाने के दौरान वहां मौजूद एक पुलिस अफसर ने पूछताछ की तो घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने ही शिवकुटी पुलिस को सूचना दी। सीओ कर्नलगंज सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि मृतक के घरवालों को सूचना दे दी गई है जिस पर वह आजमगढ़ से शहर आने के लिए चल दिए हैं। आरोपी की तलाश की जा रही है।