बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के व्यापारी ने रूस की महिला से शादी करने के लिए विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन किया है। जिले के विशेष विवाह अधिकारी अमित कुमार ने एसपी को पत्र लिखकर जांच कराने की बात कही है।
एडीएम अमित कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के किशनपुर बराल गांव निवासी युवक वरुण तोमर ने न्यायालय विवाह अधिकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट के यहां रूस की महिला के साथ विशेष विवाह के लिए आवेदन किया है। विवाह संपंन कराने एवं पंजीकृत कर प्रमाणपत्र दिए जाने का अनुरोध किया गया है।
एडीएम अमित कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के किशनपुर बराल गांव निवासी युवक वरुण तोमर ने न्यायालय विवाह अधिकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट के यहां रूस की महिला के साथ विशेष विवाह के लिए आवेदन किया है। विवाह संपंन कराने एवं पंजीकृत कर प्रमाणपत्र दिए जाने का अनुरोध किया गया है।
एडीएम ने बताया कि उक्त विवाह के संबंध में एसपी को पत्र लिखा गया है। विवाह के समर्थन में साक्ष्य के लिए नौ दिसंबर का दिन निर्धारित किया गया है। नोटिस पर आपत्ति प्रस्तुत के लिए आठ नवंबर से सात दिसंबर तक की तिथि तय की गई है।
नोटिस प्रकाशन, जांच, तामील उपरांत एक सप्ताह के अंदर आख्या न्यायालय को उपलब्ध कराएंगे। एडीएम ने बताया कि रूस की महिला स्वेतलाना रोमानोवा नाम की महिला है जो सेंट पीटर्सबर्ग रूस की रहने वाली है। गौरतलब है कि वरूण तोमर दिल्ली में बिजनेस करते हैं।
नोटिस प्रकाशन, जांच, तामील उपरांत एक सप्ताह के अंदर आख्या न्यायालय को उपलब्ध कराएंगे। एडीएम ने बताया कि रूस की महिला स्वेतलाना रोमानोवा नाम की महिला है जो सेंट पीटर्सबर्ग रूस की रहने वाली है। गौरतलब है कि वरूण तोमर दिल्ली में बिजनेस करते हैं।