संविधान दिवस के मौके पर विधानमंडल का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर 26 नवंबर (संविधान दिवस) से 14 अप्रैल 2020 (आंबेडकर जयंती) तक चलने वाले आयोजनों की तैयारियों की समीक्षा की।
इस दौरान विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाने और उसका दूरदर्शन से सीधा प्रसारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों के दौरान भारतीय संविधान की उद्देशिका तथा संविधान में निहित मूल कर्तव्यों के विषय में जन-जागरूकता लाई जाएगी।
विधानमंडल के विशेष सत्र में संविधान की उद्देशिका तथा मूल उद्देश्यों पर केंद्रित निर्बाध चर्चा की जाएगी। सीएम ने कहा कि संविधान की उद्देशिका तथा संविधान में निहित मूल कर्तव्यों के विषय में केंद्र सरकार से दिशा-निर्देश प्राप्त कर संसदीय कार्य विभाग द्वारा शपथ का एक सर्वमान्य प्रारूप भी तैयार किया जाए।
विधानमंडल के विशेष सत्र में संविधान की उद्देशिका तथा मूल उद्देश्यों पर केंद्रित निर्बाध चर्चा की जाएगी। सीएम ने कहा कि संविधान की उद्देशिका तथा संविधान में निहित मूल कर्तव्यों के विषय में केंद्र सरकार से दिशा-निर्देश प्राप्त कर संसदीय कार्य विभाग द्वारा शपथ का एक सर्वमान्य प्रारूप भी तैयार किया जाए।
14 अप्रैल 2020 तक आयोजित होंगे विशेष कार्यक्रम
यह शपथ 26 नवंबर को सभी सरकारी संस्थानों, कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, पुलिस थानों, ग्राम पंचायत, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ब्लॉक, तहसील, नगर निगमों आदि में कर्मचारियों, नागरिकों तथा छात्र-छात्राओं को दिलाई जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 नवंबर से 14 अप्रैल 2020 तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम विशिष्ट दिवसों जैसे यू0पी0 डे (24 जनवरी) इत्यादि से जोड़ते हुए आयोजित किए जाएं।
उन्होंने कहा कि स्कूलों, कॉलेजों सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं में प्रात:कालीन होने वाली प्रार्थना सभा में शपथ दिलाई जाए। साथ ही, शिक्षण संस्थाओं के वाद-विवाद, खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं और प्रभात फेरी भी निकाली जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 नवंबर से 14 अप्रैल 2020 तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम विशिष्ट दिवसों जैसे यू0पी0 डे (24 जनवरी) इत्यादि से जोड़ते हुए आयोजित किए जाएं।
उन्होंने कहा कि स्कूलों, कॉलेजों सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं में प्रात:कालीन होने वाली प्रार्थना सभा में शपथ दिलाई जाए। साथ ही, शिक्षण संस्थाओं के वाद-विवाद, खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं और प्रभात फेरी भी निकाली जाए।