सीएसए में रैगिंग से तंग छात्रा के हॉस्टल भवन से कूदने का मामला, तीन छात्राओं के खिलाफ चार्जशीट
कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में रैगिंग से तंग आकर हॉस्टल भवन से छात्रा के कूदने के मामले में पुलिस ने तीन छात्राओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस की जांच में तीनों तीनों छात्राओं के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य मिले हैं।
कानपुर देहात शिवली के लुधौरा निवासी दिव्या कमल सीएसए मेें बीएससी होम साइंस प्रथम वर्ष की छात्रा है। तीन सितंबर की रात दिव्या सरोजिनी नायडू छात्रावास की छत से कूद गई थी। गंभीर रूप से घायल छात्रा को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां करीब महीने भर उसका इलाज चला।

उसके भाई ने सीनियर छात्राओं के खिलाफ रैगिंग, मारपीट, धमकी देने और एससीएसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उधर, होश में आने पर दिव्या ने पुलिस को दिए बयान में पांच छात्राओं पर आरोप लगाए थे। सीओ स्वरूपनगर अजीत सिंह ने बताया कि इनमें से तीन छात्राओं के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं।
उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। इसमें लखनऊ की दीप्ति नारायण, मिर्जापुर की साक्षी राज सिंह और परिणीति शामिल हैं। दो अन्य छात्राओं के खिलाफ सुबूत न मिलने पर जांच में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई।



Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image