सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर खैराही गांव में बुधवार की रात करीब ग्यारह बजे आपस में दो ट्रेलरों की हुई टक्कर में एक ट्रेलर में आग लग गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रेलर में लगी भीषण आग में चालक भी जिंदा जल गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस असहाय बनी देखती रही। पुलिस द्वारा हिंडाल्को से बुलाए गए अग्निशमन दल ने ट्रेलर में लगी भीषण आग को बुझाया। हादसे में ड्राइवर के जलकर मरने की पुष्टि हुई है। हादसे के वक्त बुरी तरह ट्रेलर का केबिन चिपटी होने से चालक के फंसे होने की बात भी कही जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा व कई थानों की फोर्स मौजूद रही।