उत्तर प्रदेश के सोनभद जिले में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने एक युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने हाथियों को वहां से भगाया।
सोनभद्र जिले के वभनी थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों ने दो हफ्तों से उत्पात मचा रखा है। दर्जनों लोगों के मकान तोड़ने के साथ-साथ सैकड़ों बीघा फसल को बर्बाद कर चुके हैं। इससे सरहदी क्षेत्र के ग्रामीणो में काफी दहशत है।
रविवार रात करीब ढाई बजे हाथियों ने एक 30 वर्षीय युवक की जान ले ली। ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का झुंड रंपाकुरर पहुंचा था, जिसे फारेस्ट की टीम ने खदेड़ा तो हाथियों का झुंड डूमरहर के नेतीयांन टोला पहुंचा और फसल बर्बाद कर दी।
फारेस्ट की टीम हाथियों के पीछे नेतियांन टोला पहुंची और हाथियों को भगाने का प्रयास कर रही थी। हाथी जिस जगह पर फसल बर्बाद कर रहे थे, वहीं पास में एक मकान था, जिसमें एक परिवार डर के मारे घर में बंद था। जिस वक्त युवक के साथ हादसा हुआ, उस वक्त वन विभाग का एक जवान, एक घर के छप्पर के ऊपर चढ़ कर टार्च से हाथियों को देख रहा था। उसी समय कुछ ग्रामीण उस घर की ओर परिवार को बचाने के लिए आगे बढ़े, जो घर के अंदर बंद था।मौके पे मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही कुछ ग्रामीण उस घर की ओर बढ़ रहे थे, उसी दौरान झुंड से कुछ दूरी पर एक विशाल हाथी, झुंड की रखवाली कर रहा था। इसकी भनक ग्रामीणों को नहीं लगी और उस विशाल काय हाथी ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इसकी जद में एक युवक आ गया और उसे उस हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला।
रविवार रात करीब ढाई बजे हाथियों ने एक 30 वर्षीय युवक की जान ले ली। ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का झुंड रंपाकुरर पहुंचा था, जिसे फारेस्ट की टीम ने खदेड़ा तो हाथियों का झुंड डूमरहर के नेतीयांन टोला पहुंचा और फसल बर्बाद कर दी।
फारेस्ट की टीम हाथियों के पीछे नेतियांन टोला पहुंची और हाथियों को भगाने का प्रयास कर रही थी। हाथी जिस जगह पर फसल बर्बाद कर रहे थे, वहीं पास में एक मकान था, जिसमें एक परिवार डर के मारे घर में बंद था। जिस वक्त युवक के साथ हादसा हुआ, उस वक्त वन विभाग का एक जवान, एक घर के छप्पर के ऊपर चढ़ कर टार्च से हाथियों को देख रहा था। उसी समय कुछ ग्रामीण उस घर की ओर परिवार को बचाने के लिए आगे बढ़े, जो घर के अंदर बंद था।मौके पे मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही कुछ ग्रामीण उस घर की ओर बढ़ रहे थे, उसी दौरान झुंड से कुछ दूरी पर एक विशाल हाथी, झुंड की रखवाली कर रहा था। इसकी भनक ग्रामीणों को नहीं लगी और उस विशाल काय हाथी ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इसकी जद में एक युवक आ गया और उसे उस हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला।
इस घटना से ग्रामीणों में कोहराम मच गया। लोगों ने बताया कि युवक के साथ जैसे ही यह घटना घटी फारेस्ट की टीम युवक का शव देखने के बाद फौरन वहां से भाग निकली। इसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। वहीं हाथी के हमले के समय भगदड़ में एक शख्स कुएं में गिर गया था, जिससे उसकी जान बच गई। वरना वह भी हाथी के हमले का शिकार हो गया होता।