ताबड़तोड़ पांच वार किए गए थे एलएलबी छात्र के सिर पर
शिवकुटी के चैथम लाइन में एलएलबी छात्र विष्णु सिंह(24) की हत्या करने वाले दोस्त के सिर पर खून सवार था। यही वजह थी कि एक वार के बाद जमीन पर गिरने के बाद भी उसे रहम नहीं आया। उसने छात्र के सिर पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ पांच वार किए जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मंगलवार को पोस्टमार्टम के दौरान इस बात का ख्ुालासा हुआ। उसके सिर में पांच जगह गहरे जख्म के निशान मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ख्ुालासा हुआ कि सिर में लगी घातक चोटों की वजह से ही उसकी जान चली गई। दोपहर में 3.30 बजे के करीब पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव घर ले जाया गया तो वहां कोहराम मच गया। इकलौते बेटे की मौत पर मां सुमेधा व पिता सूर्यप्रकाश सिंंह के बिलखते रहे। वह शव से लिपटकर बिलखते रहे। उधर उनकी हालत देखकर आसपास के लोगों की भी आंखें नम हो गईं। शाम को घरवाले शव लेकर रसूलाबाद घाट पहुंचे जहां अंतिम संस्कार किया गया।
रिश्तेदारों के घर दबिश, नहीं मिला सुराग
आरोपी प्रकाश सिंह की तलाश में पुलिस रात भर दबिश देती रही। उसके कई रिश्तेदारों के घर भी छापा मारा गया। हालांकि उसका कुछ पता नहीं चल सका। छापेमारी के दौरान कुछ रिश्तेदारों ने बताया कि वह सिविल लाइंस स्थित एक रेस्टोरेंट में डिलीवरीमैन का भी काम करता है। जिसके बाद शिवकुटी पुलिस ने रेस्टोरेंट में पहुंचकर भी उसके बारे में पूछतछ की। इंस्पेक्टर यतेंद्र भारद्वाज ने बताया कि आरोपी की तलाश में दबिश जारी है।
रॉड से हमलाकर की गई थी हत्या
मूल रूप से आजमगढ़ निवासी एलएलबी छात्र विष्णु सिंह की सोमवार को सरेशाम रॉड से पीट-पीटकर मार डाला गया था। वह शिवकुटी के चैथम लाइन स्थित अपने घर से कुछ दूर पर रहने वाले दोस्त प्रकाश से उसके घर के पास मिलने गया था। तभी वहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद और फिर गालीगलौच हो गई। आरोप है कि इसके बाद प्रकाश ने रॉड से हमलाकर उसकी हत्या कर दी।

Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image