तीस हजारी बवाल: दिल्ली पुलिस के समर्थन में उतरी मेरठ पुलिस, सोशल मीडिया पर जाहिर की नाराजगी
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर बीते शनिवार(2 नवंबर) को पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर पुलिसकर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं।


वहीं यूपी पुलिस भी दिल्ली पुलिस के समर्थन में उतर आई है। मेरठ में पुलिस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए न्याय की मांग की। 
गौरतलब है कि शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले ने आज एक नया मोड़ ले लिया है। पुलिसकर्मी न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन पर उतर आए हैं।बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के इतिहास में इस तरह का प्रदर्शन पहली बार हो रहा है। वहीं पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक आज दोपहर पुलिसकर्मियों से बातचीत करने पहुंचे लेकिन नाराज पुलिसकर्मियों ने उन्हें वापस लौटा दिया।



उधर, मेरठ में पुलिस ने दिल्ली पुलिस के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए अपने फेसबुक पेज प्रोफाइल पिक्चर को काला करते हुए समान न्याय की मांग की।
इस पिक्चर में हैशटैग तीसहजारी (#Tishazari) का प्रयोग भी किया गया। वहीं एसएसपी मेरठ ने भी अपने फेसबुक पेज पर इसी प्रोफाइल पिक्चर का प्रयोग कर दिल्ली पुलिस का समर्थन जताया। 




Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image