टेरर फंडिंगः एनआईए ने जावेद को दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा, सऊदी अरब से लौटा था स्वदेश
एनआईए ने दिल्ली एयरपोर्ट से मुजफ्फरनगर जिले के छपार थाना क्षेत्र के गांव खामपुर निवासी जावेद अली को गिरफ्तार किया है। हवाला कारोबार के जरिये आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा को फंड जुटाने के मामले में दो साल से एनआईए को जावेद की तलाश थी।


छपार थाना क्षेत्र के गांव खामपुर निवासी जावेद अली पुत्र इमरान पिछले कई साल से सऊदी अरब में रहकर कारपेंटर का काम करता था। रविवार देर रात वह सऊदी अरब से स्वदेश लौटा था, नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उसे एनआईए की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। दो साल पहले लश्कर के एक सरगना शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान को एनआईए ने गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद खुलासा हुआ था कि जावेद सऊदी अरब से हवाला के जरिए मुजफ्फरनगर हवाला चैनल के माध्यम से टेरर फंडिंग कर रहा है।



इस मामले में नईम के अलावा पांच अन्य को भी गिरफ्तार किया गया था। जिनमें मुजफ्फरनगर के दो सराफ आदीश जैन और दिनेश उर्फ अंकित गर्ग शामिल थे। जावेद सहित पांच फरार थे। आतंकी इस फंड का इस्तेमाल लश्कर-ए-तैय्यबा भारत में रैकी करने, आतंकियों की भर्ती और विदेशी नागरिक व पर्यटकों सहित सॉफ्ट टारगेट की पहचान करने के लिए कर रहा था। 
एसपी सिटी सतपाल आंतिल का कहना है कि एनआईए द्वारा जावेद अली को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिली है। स्थानीय स्तर पर उसके खिलाफ किसी तरह के मुकदमे की जानकारी नहीं है। उसके साथ ही परिवार की भी जांच की जा रही है।




Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image