ट्विटर पर राजनीति करने वाली प्रियंका गांधी का व्हाट्सएप हैक कौन करेगाः केशव प्रसाद मौर्य
वाराणसी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार ईमानदार है और हमें किसी विपक्ष के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। प्रियंका गांधी के ट्विटर हैकिंग के सवाल पर बोले, वे क्या हैं, वे यूपी में बुरी तरह हारी हुई नेता हैं। ट्विटर पर राजनीति करने वालों के व्हाट्सएप हैकिंग कौन और क्यों करेगा।
उप मुख्यमंत्री सोमवार सुबह बाबा विश्वनाथ मंदिर में पहुंचे। मंदिर के तारकेश्वर महादेव विग्रह में रुद्राभिषेक कराया। उसके बाद मां अन्नपूर्णा का दर्शन किए। महंत रामेश्वर पूरी से मुलाकात करने के बाद कॉरिडोर का निरीक्षण करते हुए उसके बारे में पूरी जानकारी लिया। उसके बाद छत्ताद्वार से निकल कर अगले गंतव्य को चले गए ।