उपचुनाव में नवनिर्वाचित तजीन, राजकुमार, मैथानी, सरोज व राजभर ने ली शपथ
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने उपचुनाव में नवनिर्वाचित पांच विधायकों को सोमवार को  विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई। इनमें रामपुर की विधायक डॉ. तजीन फातिमा, अलीगढ़ के इगलास से राजकुमार सहयोगी, कानपुर नगर के गोविंद नगर से सुरेंद्र मैथानी, बहराइच के बलहा की विधायक सरोज सोनकर एवं मऊ के घोसी क्षेत्र से विधायक विजय कुमार राजभर शामिल है

विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को संविधान, विधानसभा कार्य संचालन नियमावली एवं स्वलिखित पुस्तक हिंद स्वराज्य का पुनर्पाठ भेंट की। साथ ही अपेक्षा जताई कि सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर वे अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।