वाद-विवाद में अंश गुप्ता को पहला स्थान
 

इविवि के इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज की ओर से संविधान दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता
प्रयागराज। इलाहाबाद विवि के इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज की ओर से संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने संविधान की व्यवस्थाओं को लेकर पक्ष एवं विपक्ष में अपनी बात रखी।
इस दौरान प्रतिभागियों ने कहा कि भारतीय संविधान देश के विकास का मूल आधार है। संविधान में ऐसी व्यवस्थाएं की गयी हैं कि सभी को विकास के समान अवसर मिले। सभी देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। प्रतियोगिता में सेंटर ऑफ कंप्यूटर एजुकेशन के अंश गुप्ता पहले, सेंटर ऑफ मीडिया स्ट्डीज के अंकित तिवारी को दूसरा, द्वितीय पुरस्कार तथा सेंटर ऑफ फूड टेक्नोलॉजी की अना मरियम को तीसरा स्थान मिला। इस मौके पर इविवि के हिंदी विभाग के प्रो. सन्तोष भदौरिया, आकाशवाणी इलाहाबाद के अनिल कुमार श्रीवास्तव तथा इंस्टीट्यूट की निदेशक प्रो. नीलम यादव उपस्थित थीं। अतिथियों का स्वागत तथा आभार प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. धनंजय चोपड़ा ने किया।

Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image