श्रेणी वार कट आफ न जारी करने पर रिजल्ट को लेकर ऊहापोह बर्करार ।।
प्रयागराज,चयन बोर्ड अध्यक्ष को एक बार पुन: प्रत्यावेदन देकर टीजीटी-पीजीटी 2016 के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर दर्ज कराई गई।आपत्तियों के निराकरण कराने सहित रिजल्ट से जुड़ी सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की मांग की है। *युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह* ने आशंका जताई कि अगर इतने बड़े पैमाने पर आपत्तियों का निराकरण नहीं किया गया तो इन मामलों के न्यायालय में लटकने से इस भर्ती में और देरी होगी। उन्होंने कहा *कि जब विशेषज्ञों द्वारा बनाये गये प्रश्नपत्र* में *5-15 सवाल तक* गलत हो जा रहे हैं और इसे मानवीय भूल माना जा रहा है तब प्रतियोगियों द्वारा की गई मामूली गलतियों को भी सुधारने का मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले ही इस भर्ती के परीक्षा आयोजित करने व रिजल्ट में सालों की देरी हो चुकी है, इसलिए *साक्षात्कार जल्द से जल्द* शुरू होने के लिए रिजल्ट संबंधी सभी आपत्तियों व विवादों का समाधान किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि *सभी विषयों के श्रेणी बार कितने कट -आफ तक* प्रतियोगियों को साक्षात्कार के लिए रिजल्ट में सामिल किया गया है उसका भी स्पष्ट रूप से उल्लेख करें जिससे प्रतियोगियों में चल रहे ऊहापोह की स्थिति न रहे *टीजीटी-पीजीटी के 40 हजार* पदों के विज्ञापन जारी करने के आंदोलन के साथ ही इन तमाम मुद्दों को युवा मंच पूरी ताकत से उठायेगा। यह भी आगाह किया कि 30 नवम्बर तक विज्ञापन 2019व कला विषय का रिजल्ट जारी नहीं किया गया तो
चयन बोर्ड पर एक बड़े प्रदर्शन की घोषणा की जायेगी।
युवा मंच ने चयन बोर्ड अध्यक्ष को ज्ञापन देकर आपत्तियों समेत प्रतियोगियों की समस्याओं का निराकरण की मांग