अतीक-जैद के कथित ऑडियो मामले की शुरू हुई जांच
प्रयागराज। अहमदाबाद जेल में बंद अतीक अहमद व प्रॉपर्टी डीलर जैद के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल होने के मामले की जांच शुरू हो गई है। जिला पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि बातचीत कब की है और किसके माध्यम से यह वायरल हुई। एसएसपी का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद मामले में कार्रवाई के लिए संबंधित जेल प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा।

 


तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो से जिले भर में हड़कंप मच गया था। 6.03 मिनट के इस ऑडियो में अतीक अहमद व जैद के बीच हुई बातचीत सुनाई दे रही है। बता दें कि जैद ने भी जनवरी 2019 में अतीक समेत कई लोगों पर यह आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था कि उसे अगवा कर देवरिया जेल ले जाने के बाद पीटा गया। साथ ही लूटपाट की गई। अतीक ऑडियो में जैद को बेटा कहकर पुकारते सुना जा रहा है तो जैद भी उसे भाई कहकर बातचीत करता सुनाई दे रहा है। इसके अलावा दोनों देवरिया जेल प्रकरण के साथ ही 200 वर्ग गज की किसी जमीन के बाबत भी बात करते सुनाई पड़ते हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि अफसरों का कहना है कि जांच शुरू करा दी गई है। जिसके तहत यह पता लगाया जा रहा है कि ऑडियो कब का है। साथ ही यह बातचीत किसके माध्यम से हुई। सूत्रों का कहना है कि यह तो तय है कि अतीक ने फोन जेल के भीतर से किया। लेकिन यह बातचीत उसने किस जेल में रहते हुए की, इसकी जानकारी फिलहाल पुलिस के पास नहीं है। बता दें कि देवरिया जेल प्रकरण के बाद अतीक अहमदाबाद जाने से पहले बरेली व नैनी जेल में भी रहा। ऐसे में फिलहाल पुलिस के लिए यह पता लगाना ही मुख्य चुनौती है कि बातचीत किस जेल में रहते हुए की गई। चूंकि जेल के भीतर मोबाइल फोन का प्रयोग प्रतिबंधित है, ऐसे में इस बात की जानकारी मिलते ही संबंधित जेल प्रशासन के माध्यम से केस लिखवाने की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का कहना है कि वायरल ऑडियो की जांच कराई जा रही है।