भीषण ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। प्रशासन ने प्राइमरी से कक्षा आठ तक के स्कूल को 19 से 21 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए थे। वहीं अब इंटरमीडिएट कक्षा तक के लिए भी 21 दिसंबर तक छुट्टी घाेषित कर दी गई है। डीएम ने राजधानी के कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को 21 दिसंबर तक बंद रखने के निर्देश दिये हैं। सभी स्कूल सोमवार 23 दिसंबर से खुलेंगे।
इससे पहले प्रशासन ने प्राइमरी से कक्षा आठ तक के स्कूल को 19 से 21 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए थे। जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने जारी किए गए आदेश में कहा कि 'शीतलहर को देखते हुए लखनऊ जनपद में कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय कल शनिवार 21 दिसंबर को बंद रहेंगे ।अब सभी विद्यालय आगामी 23 दिसंबर सोमवार को खुलेंगे।'