प्रयागराज। हरिश्याम मानव कल्याण शिक्षा एवं शोध संस्थान अम्बेडक विहार चौफटका प्रयागराज की ओर से तीन दिवसीय कुंभ पर छायाचित्र एवं चलचित्र प्रदर्शनी में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ शिक्षाविद डा आरपी वर्मा को सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्था के संरक्षक एवं पूर्व अपर आयुक्त कृष्णचन्द्रा, संस्था के सचिव राजीव कुमार मिश्रा और संस्था की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती अमिता मिश्रा ने प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि पूर्व अध्यक्ष एवं शिक्षाविद डा आरपी वर्मा ने 43 वर्ष की उम्र में 80 से अधिक विविध विषय और संदर्भों में पुस्तकें लिखी है। डा वर्मा ने संस्था के लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डा आरपी वर्मा हुए सम्मानित।