चेन्नई से सोमवार को हैदराबाद जा रहे इंडिगो के ए320निओ विमान के एक प्रैट एंड व्हिटनी (पीडब्ल्यू) इंजन में कोई गड़बड़ी आ गई। हालांकि, विमान को सुरक्षित हैदराबाद उतार लिया गया। उतरने के बाद पीडब्ल्यू इंजन में काफी कंपन देखा गया। जानकारी के मुताबिक जिस पीडब्ल्यू इंजन में गड़बड़ी आई है, उसे बदला जाएगा।
इंडिगो ने एक बयान में कहा, 'दो दिसंबर को चेन्नई से हैदराबाद जा रही उड़ान संख्या 6ई-6215 के हैदराबाद में उतरने के बाद विमान चालक ने इंजन में कंपन महसूस किया। विमान को परिचालन से हटा दिया गया है। मरम्मत और जांच संबंधी आवश्यक काम जारी है।'