डॉ आराधना राज के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, श्रमदान, एवं जल संचयन

बाराबंकी, 26 दिसम्बर। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा समन्वयक डॉ आराधना राज के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, श्रमदान, एवं जल संचयन पर जनपद के विभिन्न मण्डलों में चलाये जा रहे हैं। इन्हीं कार्यक्रमों के तहत आज गुरुवार को बंकी ब्लॉक के पलिया मसूदपुर गांव में नेहरू युवती मंडल की सदस्यों के साथ संविधान दिवस पर गोष्ठी एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया एवं सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका नेहा मौर्या द्वारा की गई, और सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बी0 डी0 सी0 देशराज ने बताया कि सामाजिक स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए उपस्थित लोगों से अपील की। अंजनी कुमार राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के जिला मीडिया प्रभारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि मनुष्य के सर्वागींण विकास के लिए स्वच्छता मुख्य आधार है, बिना स्वच्छता का उपयोग किए बिना मनुष्य शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं रह सकता है। नेहरू युवती मण्डल की सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थित ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी केंद्र की साफ सफाई कर स्वच्छता की अलख जगाई।कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष सविता ने बेहद प्रभावशाली ढंग से किया और कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका नेहा मौर्या, अध्यक्ष सविता, उपाध्यक्ष सोनम, गायत्री, कोषाध्यक्ष सरिता, प्रीती, अंकित, रामगोपाल, कुलदीप, लक्ष्मी,  साक्षी, रीतू, पूजा शर्मा, दीपू, अंजनी, शुचि, अतुल आदि दो दर्जन से अधिक ग्रामीण उपस्थित रहे


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image