रामनगर, बाराबंकी, 26 दिसम्बर। नेहरू युवा केंद्र बाराबंकी के तत्वाधान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन आज गुरुवार को केसरीपुर, महादेवा मोड़ में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विश्वनाथ तिवारी ने की, और तिवारी की देखरेख में ब्लॉक के युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेल-कूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मंडल उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, सुधीर मिश्रा आदि ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के प्रथम दिन लंबी कूद, कबड्डी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोहम्मद तौफीक, सूरतगंज ब्लॉक से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनुज तिवारी और शिवम कुमार गिरी, अध्यक्ष वैभव सिंह नेहरू युवा मंडल किशुनपुर, शिवांकर मिश्रा, अतीक खान, महादेवा चौकी प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता, रोहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन