लखनऊ: एक्वेरियम पर गिरे युवक की कांच लगने से मौत, पिता ने बहू पर लगाया आरोप

 


 


लखनऊ में गुडंबा के सिकंदरपुर में दंपती के बीच रविवार रात को विवाद हो गया। इस बीच राघव प्रसाद (45) को धक्का लगा और वह एक्वेरियम पर जा गिरा। एक्वेरियम टूटने से कांच उसके सिर में धंस गया। पड़ोसियों की मदद से उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई
मृतक के पिता ने पत्नी पर धक्का देकर गिराने और अस्पताल ले जाने में देरी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक रीतेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक, सुल्तानपुर निवासी राघव प्रसाद गुडंबा के सिकंदरपुर में राजकुमारी के मकान में अपनी दूसरी पत्नी किरण उर्फ  मुस्कान और बेटे के साथ किराए पर रहता था। राघव प्रसाद एसआईएस कैशवैन चलाता था।


इलाज के दौरान हुई मौत



रविवार रात करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली की पत्नी से विवाद में युवक घायल हो गया है। उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। वारदात स्थल पर पहुंची पुलिस ने राघव की पत्नी व मकान मालिक अशोक कुमार रावत और उसकी पत्नी राजकुमारी से पूछताछ की।
राजकुमारी ने बताया कि रात करीब आठ बजे दंपती मे झगड़ा हो रहा था। राघव ने किरण की डंडे से पिटाई कर दी। डंडे की छीनाझपटी पर राघव एक्वेरियम पर गिर गया और कांच सिर में लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
लोहिया अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गईं। इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के पिता भगेलू राम ने पत्नी किरण पर धक्का देकर गिराने और जानबूझकर अस्पताल ले जाने में देरी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है।