Barabanki मनमाने तरीके से विज्ञापनों को लिखने व चिपकाने वालों पर गम्भीर रूख अपनाते हुए जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह ने निर्देश दिये है कि सरकारी शासकीय भवनों पर कोई भी अपने विज्ञापन चिपकाता व लिखवाता पाया गया तो तत्काल सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए जुर्माना तय किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सरकारी भवनों की दीवारों पर मनमाने तरीके से विज्ञापन को लिखवाने व चिपकाने की शिकायतें प्राप्त हो रही है।
उन्होंने बताया कि विज्ञापन लिखने व चिपकाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी की अनुमति अनिवार्य है। सम्बन्धित अधिकारी से अनुमति लिये बिना विज्ञापन चिपकाने व लिखने वालों के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
मनमाने तरीके से शासकीय भवनों पर चस्पा किया विज्ञापन तो होगी कार्यवाही