ऑनलाइन गेम की लत बनी जानलेवा, ट्रेन में 'पबजी' खेलते समय सुध-बुध खो बैठा युवक, मौत

 


ऑनलाइन गेम पबजी खेलने की लत में एक युवक की जान चली गई। ट्रेन में सफर के दौरान ग्वालियर से आगरा आ रहा युवक ऑनलाइन गेम पबजी खेलते वक्त सुध-बुध खो बैठा और पानी की जगह केमिकल पी लिया। इससे उसकी मौत हो गई। आगरा कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने उसका शव ट्रेन से उतारा। 
मृतक युवक का नाम सौरभ यादव है, जो ग्वालियर के झांसी मार्ग स्थित चंद्रबनी नाका का रहने वाला था। वो मंगलवार को ग्वालियर के रहने वाले अपने दोस्त संतोष शर्मा के साथ आगरा आ रहा था। संतोष शर्मा चांदी का काम करते हैं। 
संतोष शर्मा और सौरभ यादव स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से आगरा के लिए चले। रास्ते में सफर के दौरान सौरभ मोबाइल पर ऑनलाइन गेम पबजी खेलने में मशगूल हो गया। उसके बैग में चांदी साफ करने वाला केमिकल और पानी की बोतल रखी थी। 

गलती से पी गया केमिकल


पबजी गेम खेलने के दौरान ही पानी पीने के चक्कर में सौरभ ने गलती से केमिकल पी लिया। उसके साथी संतोष शर्मा ने ट्रेन की चेन खींची, लेकिन आउटर होने के कारण ट्रेन रुकी नहीं। रास्ते में ही सौरभ की मौत हो गई। ट्रेन में आरपीएफ की सूचना पर कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने सौरभ यादव के शव को उतारा। 
जीआरपी आगरा कैंट प्रभारी विजय सिंह चक के मुताबिक सौरभ की मौत पानी की जगह गलती से केमिकल पीने से हुई है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई। रात में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।