प्रियंका गांधी के पत्र के बाद हरकत में आई योगी सरकार, मैनपुरी के एसपी को हटाया, जांच के दिए आदेश
मैनपुरी में नवोदय विद्यालय की छात्रा की कथित हत्या के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पत्र के बाद सरकार ने मैनपुरी के एसपी अजय शंकर राय को हटा दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।


शामली के एसपी अजय कुमार को मैनपुरी का नया एसपी बनाया गया है। साथ ही इस मामले की सीबीआई से जांच कराने के लिए 27 सितंबर को डीओपीटी को भेजे गए पत्र का रिमाइंडर भेजा है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में अब तक हुई विवेचना में विलंब को गंभीरता से लिया है। मामले की जांच के लिए कानपुर रेंज के आईजी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है।
इसमें मैनपुरी के नए एसपी अजय कुमार और एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक श्यामाकांत को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के एसएसपी, एसपी को कड़े निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कहीं भी ऐसे गंभीर मामलों की विवेचना में शिथिलता या देरी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।


विनीत शामली के नए एसपी



शामली के एसपी अजय कुमार का तबादला मैनपुरी होने के बाद 2014 बैच के आईपीएस विनीत जायसवाल को शामली का पुलिस कप्तान बनाकर भेजा गया है। विनीत अभी तक नोएडा में एसपी सिटी पद पर तैनात थे।