शोहदा छह माह से युवती को कर रहा था परेशान, दहशत के चलते छोड़ी नौकरी, दर्ज कराया मुकदमा 

 


लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में रहने वाली युवती ने एक शोहदे पर परेशान करने व धमकाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसे छह महीने से तंग कर रहा है। उसने दहशत के चलते नौकरी भी छोड़ दी थी।
कुछ दिन बाद दूसरी जगह नौकरी तलाशी तो आरोपी वहां भी पहुंच गया। पुलिस ने देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित युवती ने बताया कि वह फिनिक्स मॉल में नौकरी करती थी। राजाजीपुरम का अजय कुमार उसके साथ कॉलेज में पढ़ता था।
करीब छह महीने से अजय उसे परेशान कर रहा है। ड्यूटी आते-जाते समय छेड़छाड़ करता था और शादी का दबाव बना रहा हे। तंग आकर युवती ने नौकरी छोड़ दी। आर्थिक संकट गहराया तो पास ही एक स्टोर में काम करने लगी।

आरोपी को किया गिरफ्तार



आरोप है कि इसकी जानकारी होने पर अजय 25 दिसंबर की शाम को आरोपी अपने एक साथी के संग युवती के स्टोर के पास पहुंचा और बहाने से बाहर बुलाकर उसका हाथ पकड़ लिया। युवती ने शोर मचाया तो स्टोर में काम करने वाले अन्य कर्मचारी मदद को आ गए। इस पर अजय धमकाता हुआ भाग निकला।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, कृष्णानगर पुलिस ने छेड़छाड़ मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, पिकेडली मोड़ पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध की पूछताछ में छेड़छाड़ का आरोपी कानपुर देहात निवासी छोटू यादव उर्फ गोविंद को गिरफ्तार किया।