रविवार दिनांक 1 दिसंबर 2019 को कंपनी बाग सिविल लाइंस स्थित टाइम्स किड्स में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन विद्यालय प्रांगण में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक प्रसाद ( I.P.S ) ने सारे आयोजन की बहुत प्रशंसा की बच्चों की प्रस्तुति को देखकर उन्होंने अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि उनके बच्चे कुशल हाथों में हैं जो कि उनका भविष्य संवारने में सक्षम है, अभिभावकों व शिक्षक- शिक्षिकाओं की उपस्थिति में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें लेमन रेस में विदित जैन, वेट एंड ड्राई रेस में ज्योतियांसी वर्मा, सैक रेस में समिस्था वर्मा, बिस्किट रेस में सिदरा सुबूर, फ्लैग रेस में अब्दुल्ला मिराज, फ्रूट्स एंड वेजिटेबल रेस आयरा शेख, बैग रेस में अयान, फाइंडिंग टॉय रेस में मोहम्मद आतिफ ने बाजी मारी बच्चों की प्रतिभाओं को जिसने देखा वह दंग रह गया
कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रधानाचार्या नाजिया फातिमा ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों