उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम द्वारा संचालित राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम द्वारा वित्त पोषित शैक्षिक ऋण योजना

Barabanki  उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम द्वारा संचालित राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम द्वारा वित्त पोषित शैक्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत प्रोफेशनल एवं जाब ओरियंटेड पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले अल्पसंख्यक वर्ग(मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध, पारसी तथा जैन) के पात्र ऐसे छात्र/छात्रायें जिनके परिवार की वार्षिक आय गरीबी रेखा के दोगुने से कम हो(शहरी क्षेत्र हेतु रु0 1,20,000 तथा ग्रामीण क्षेत्र हेतु रु0 98,000 से अधिक न हो) एवं उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो, जिनका प्रोफेशनल पाठ्यक्रम में प्रवेश खुले मुकाबले की परीक्षा से 3 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर अधिकतम 5 वर्षो हेतु उपलब्ध कराया जायेगा।
आवेदन हेतु निर्धारित प्रारूप संबंधित जिले के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित प्रारूप पर आवेदन समस्त संलग्नकों सहित 15 दिसम्बर, 2019 तक निगम मुख्यालय के कार्यालय-786 सातवां तल, जवाहर भवन, अशोक मार्ग लखनऊ अथवा जनपद के जिला अल्पसंख्यक काल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा। निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए मो0न0 9839258547 एवं 9450449245 पर सम्पर्क कर सकते है।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image