बाराबंकी 03 जनवरी हर गरीब की सेवा करना ही सच्ची मानवता है। इस कडाके की ठण्ड में गरीब को अपनी जान बचाने के लिये रजाई, कम्बल की जरूरत है लेकिन सरकार तथा प्रशासन असहाय और जरूरतमंदो की कोई सुध नही ले रहा है। कांग्रेस पार्टी को आपके इस कष्ट और मजबूरी का एहसास है हम आज सरकार मे नही है लेकिन फिर भी अपने स्तर से हम गांवो में कांग्रेस परिवार के सदस्यो के साथ जरूरतमंदो की भरसक मदद करने की कोशिश कर रहे है।
उक्त बाते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तनुज पुनिया ने आज विकास खण्ड देवा की बरेठी बाजार में टचबुड वेलफेयर फाउण्डेशन के तत्वाधान में आयेजित कम्बल वितरण समारोह में कडाके की ठण्ड में जरूरतमंदो को कम्बल वितरण के पश्चात्् व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन संयोजक कदीर अहमद ने किया।
प्रदेश प्रवक्ता तुनज पुनिया ने कहा कि नईम सिद््दीकी जी सिर्फ एक कांग्रेसी नेता ही नही समाजसेवी भी है जो हमेशा जरूरतमंदो की मदद के लिये खडे रहते है और समय-समय पर किसी भी तरह की दैवीय आपदा तथा संकट की घडी में गरीबो की मदद करना ही इनका पहला इंसानी धर्म है।
मैनेजिग ट्रस्टी टचवुड वेलफेयर फाउण्डेशन एवं समाजसेवी नईम सिद््दीकी ने मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता तनुज पुनिया का स्वागत करते हुये कहा कि मेरा ही नही हर इंसान का ये नैतिक धर्म ही नही दायित्व है कि वह हमेशा हर गरीब असहाय के साथ खडा रहे जो वास्तविक रूप से मदद का हकदार है। मै आपको एकीन दिलाता हूं कि गरीब असहाय की मदद मै अपने जीवन के अंतिम सांस करता रहूंगा गरीब के लिये मेरे दरवाजे हमेशा खुले है और खुले रहेंगे। आज मै जो भर हूं गरीबो की दुआवो का असर है।
विकास खण्ड देवा के गा्राम बरेठी में कम्बल वितरण समारोह में फिरोज हैदर, विक्रान्त सैनी, रामसेवक रावत, कैलाश पाठक, रामू राज, शहाबुद््दीन, राजेन्द्र शर्मा, मो0 अयाज, इलियास अंसारी, राम गोपाल रावत, वीरेन्द्र रावत, असगर अली सहित सैकडो की संख्या में स्थानीय अवाम मौजूद थी। कार्यक्रम के अन्त में संयोजक कदीर अहमद ने सभी का आभार व्यक्त किया।
हर गरीब की सेवा करना ही सच्ची मानवता है। तनुज पुनिया