आज दिनांक 08/01/2020 को जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र जैदपुर के ग्राम टिकराघाट में प्रधान रामसनेही के द्वारा आयोजित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद के सम्मान समारोह में क्षेत्र के दर्जनो प्रधानो द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप नव मनोनीत जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद एवं पूर्व विधायक रामगोपाल रावत का माला पहनाकर हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया गया
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री/प्रदेश महासचिव अरबिंद कुमार सिंह गोप ने समस्त क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी विकासवादी पार्टी के नाम से जानी जाती है लेकिन आज एक ऐसी पार्टी कि सरकार है जिससे गांव गरीब किसान मुसलमान शिक्षित बेरोजगार दुकानदार हर वर्ग पीडित है बलात्कार भ्रष्टाचार हत्याएं इनकी उपलब्धियां है ।
आने वाला समय 2022 समाजवादियों का होगा उन्होने कहा कि समाजवादी सरकार में जैदपुर विधानसभा क्षेत्र में जितने विकास के कार्य पूर्व मे आदरणीय राष्टीय अध्यक्ष /पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी की स्वीकृति से पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने करवाए वह अपने आप में एक रिकार्ड है जिसकी बराबरी मौजूदा सरकार में कोई कर ही नही सकता ।
जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने कहा कि सभी कार्यकर्ता ही मेरा परिवार है ,हर परिस्तिथियों में हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ है इनके मान सम्मान कभी कोई कमी नही आने देंगे आने वाला समय हम समाजवादियों का होगा ।
पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने आए हुए समस्त क्षेत्रवासियो का आभार प्रकट करते हुए नव वर्ष की शुभकामनाए दी।
इस अवसर पर माननीय मंत्री जी के साथ राष्टीय सचिव/सपा नेता शाश्वत जोशी सपा नेता जयंकर सिंह ने सभा को सम्बोधित किया
जिला पंचायत सदस्य इं कृष्ण कुमार रावत ने आए हुए सभी अतिथियो का अंग वस्त्र भेट कर स्वागत किया ।
इस अवसर पर मौजूद रहे मुख्तार अहमद शाह प्रमुख प्रति.हरख रामकैलाश नेता रामिलन यादव एडवोकेट ,रामकैलाश प्रधान ,उमाकांत श्रीवास्तव पूर्व सभासद ,सुरेश प्रधान नींदनपुर शिवराम प्रधान सहेलिया ,हरीलाल नेता,विजय प्रधान धौरहरा,सन्तराम रावत प्रधान सेखपुर ,राकेश प्रधान शाहपुर ,हिमांशू सिंह प्रधान ,शानू सिंह ,पुनवासी प्रधान,अयोध्या प्रसाद ,जगमोहन प्रधान महमद पुर,विजय यादव नेता,रामलखन प्रधान,रीना यादव पूर्व प्रधान,बुद्धू लाल ,मनीष बीडीसी,प्रेम बीडीसी ,मनमोहन सिंह नेता,उत्तम लाल ,दीपू यादव,सुनील यादव ,आदि क्षेत्रवासी गण।