बाराबंकी प्रदीप बाबू शोषित समाज के मसीहा थे, सरल व सादगी व्यक्तित्व की पहचान थे, आजीवन वह समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा मे सारा जीवन लगा दिया समाज के लोगों को उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर समाजवाद को मजबूत करने का कार्य करना चाहिए उक्त विचार आज पूर्व मंत्री प्रदीप कुमार यादव की पुण्यतिथि पर महासचिव अनिल यादव दारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के समक्ष विधान परिषद प्रतिपक्ष नेता अहमद हसन ने व्यक्त किए
श्री अहमद हसन ने कहा कि आज के परिवेश में प्रदीप बाबू के विचार आज भी प्रसांगिक है, प्रदीप बाबू ने समाजवाद के वट वृक्ष को बड़ा करने का कार्य किया,जिनका जीवन समाज के शोषित, पीड़ितजनों के लिए समर्पित होता है उनके न रहने पर समाज को उनकी कमी खलती है और उसे सदैव याद करता है ऐसे युगपुरुष है समाजवादी नेता स्वर्गीय प्रदीप बाबू जी ,आज प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है पूरे प्रदेश मे विकास अवरुद्ध है जनता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है ऐसे समय में समाजवादियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है
पूर्व प्रदेश सचिव हुमायूं नईम खा के संचालन में इस श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करने वालों में पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, सदस्य विधान परिषद राजेश यादव राजू, विधायक सुरेश यादव, पूर्व सदस्य विधान परिषद अरविंद यादव, पूर्व सांसद रामसागर रावत, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व विधायक राम मगन रावत, जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज , उपाध्यक्ष मो सबाह, प्रीतम वर्मा, बार अध्यक्ष भारत सिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष बार जगत बहादुर सिंह, पूर्व चेयरमैन हफीज भारती, पूर्व प्रमुख मौलाना असलम, महासचिव अनिल यादव, चौधरी सरताज, नसीम कीर्ति, श्याम प्रकाश त्रिवेदी, डॉक्टर फिदा हुसैन, डॉ कुलदीप सिंह, नोमान मलिक, यशवंत यादव, ओम प्रभा विट्टो, अजय कुमार वर्मा, राजेंद्र प्रसाद यादव, राम सिंह यादव, वीरेंद्र वर्मा, मास्टर राम मनोहर, नन्हे सिंह यादव, वसीम बेलखरा, डॉक्टर विकास यादव, रामनिवास यादव, बलराम यादव, सुरेन्द्र यादव, आशाराम वर्मा, वीरेन्द्र प्रधान, किशन रावत, शकील सिद्दीकी, विनोद यादव, पंडित राम चंद्र मिश्रा, डॉक्टर प्रेम यादव, सतीश यादव, रिजवान संजय , शमीम फन्ने, कामता यादव ,विनोद यादव, हिमांशु यादव, अमित यादव ,सज्जन लाल गुप्ता, रमेश यादव, संतोष वर्मा आदि लोग मौजूद रहे