राहुल का केंद्र सरकार पर निशाना, पूछा- कौन करना चाहता है देविंदर सिंह को खामोश

पिछले हफ्ते दो खूंखार आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी देविंदर सिंह के बहाने राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूछा है कि कौन आतंकी देविंदर सिंह को खामोश करना चाहता है। कांग्रेस नेता ने एनआईए को जांच सौंपे जाने पर भी सवाल खड़े किए 


वायनाड से सांसद राहुल ने ट्विटर पर लिखा, 'आतंकवादी डीएसपी दविंदर को चुप कराने का सबसे अच्छा तरीका है कि मामले की जांच एनआईए को सौंप दें। एनआईए का नेतृत्व एक और मोदी- योगेश चंदर मोदी करते हैं। जिन्होंने गुजरात दंगे और हरेन पांड्या की हत्या के मामले की जांच की थी। उनके नेतृत्व में यह मामला एक तरह से पूरी तरह खत्म हो चुका है। आतंकी देविंदर को कौन खामोश करना चाहता है। और क्यों?'