Barabanki पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेवली विकास खण्ड देवा के प्रांगण में विद्यालय प्रबन्ध समिति का प्रशिक्षण/बैठक का आयोजन विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री सलीम की अध्यक्षता, ग्राम प्रधान पूनम यादव के संरक्षण में एवम् प्रधानाध्याक चन्द्रप्रभा वर्मा की देखरेख हुआ। प्रधानाधयापिका चंद्रप्रभा वर्मा ने सदस्यों एवं अभिभावकों से विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रेरित किया प्रधानाध्यापिका ने कहा यदि विद्यायल में बच्चों की उपस्थिति निरंतर होगी तो बच्चों का सर्वांगीण विकास अधिक होगा सभी लोगों से इसके लिए सहयोग देने के लिए कहा। इसी बैठक के दौरान देवा केन्द्र पर ब्लाक स्तर पर हुई विज्ञान अविष्कार , कला एवं निबंध प्रतियोगिता में काजल यादव प्रथम, प्रियंका और सायबा खातून दूसरा स्थान प्राप्त किया था इन विद्यार्थियों को विद्यालय की अोर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इसी बैठक के दौरान मीना मंच की सुगम कर्ता लीलावती ने मीना मंच की बालिकाओं का बैच अलंकरण कर सम्मानित किया। इस बैठक में नूर आलम,मोo ताहिर, चंद्रकली कांति देवी, शान्ती देवी,आदि सदस्यों एवं अभिभावकों ने भी मोoइस्माईल, नीरजा दीक्षित, लीलावती ज्ञानेंद्र वर्मा, बबीता देवी,आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
विकास खण्ड देवा के प्रांगण में विद्यालय प्रबन्ध समिति का प्रशिक्षण/बैठक का आयोजन