बाराबंकी-देवा,अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय सरैंया,विकासखंड- देवा में वार्षिकोत्सव एवं बाल मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विद्यालयी निरीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय श्री प्रमेंद्र शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी देवा श्री आलोक कुमार सिंह रहे. कार्यक्रम में बच्चों ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना,हेल्पर रिडल्स और वंदे मातरम आदि गीतों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी. इस अवसर पर बोलते हैं खंड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक सिंह ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों का विशेष कर प्रधानाध्यापिका अंजना मिश्रा का प्रयास सराहनीय है. मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए प्रमेन्द्र शुक्ला ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारित भी किया जाता है.अभिभावकों को अधिकाधिक संख्या में प्राथमिक विद्यालयों में अपने पाल्यों का नामांकन करा करके गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ लेना चाहिए. कार्यक्रम के बाल मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खाने-पीने की सामग्री के स्टॉल एवं खेल के स्टाॅल लगाए,जिनकी सामग्री बच्चों द्वारा स्वनिर्मित थी. टोकन व्यवस्था के माध्यम से सभी के लिए इसे सुलभ करवाया गया था. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंजना मिश्रा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष सुनील रावत,जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी, एडीओ पंचायत मानवेन्द्र पाठक जिला गाइड कैप्टन ऋतु अग्निहोत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव अनुज कुमार श्रीवास्तव,दीपशिखा राय, कमलेश कुमार वर्मा आदि भारी मात्रा में शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.इस अवसर पर विद्यालय कीअध्यापिका पूजा अनुमप जोति ने सहयोग प्रदान किया
अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय सरैंया-देवा में वार्षिकोत्सव एवं बाल मेला का आयोजन किया गया.