फतेहपुर, बाराबंकी। नगर पंचायत फतेहपुर में शिवरात्रि के पावन अवसर पर महादेव तालाब से नगर भर में विश्व मानव अध्यात्म द्वारा शिव बारात निकाली गयी, जिसमे नगर तथा ग्रामीण इलाकों से भक्त गण यात्रा में शामिल होने के लिए आये।
आपको बता दें कि शिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा के भक्तों ने मिलकर श्री शक्ति धाम महादेव तालाब से बाबा की सुंदर झांकी को भव्य तरीके से सजाया तथा कार्यक्रम का प्रबंधन कर रहे आशीष कुमार शास्त्री ने बताया कि पिछले आठ सालों से बाबा का गुंजायमान जयकारे के साथ शोभा यात्रा निकाली जाती है जिसमे नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के कई सम्मानित सदस्य शामिल होते है, तथा गाजे बाजे के साथ बाबा की सुंदर झांकी को नगर की गली गली में भ्रमण कराया जाता है।
इस अवसर पर आशीष मिश्र शास्त्री, कुलदीप मिश्रा, रोहित, सफाई नायक अफ्ताफ आलम, विभू पाठक, राजन गुप्ता, सावित्री विश्वकर्मा, लज्जावती आदि कई भक्तगण उपस्थित रहे।
धूमधाम से निकाली गयी शिव बारात