डिजिटल बैंकिंग इण्डिया पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

रामनगर- बाराबंकी। तहसील रामनगर क्षेत्र में चौथे दिन राम नगर पीजी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर चयनित ग्राम अतरौली में डिजिटल बैंकिंग इंडिया पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां राष्ट्र व समाज कल्याण की  व्याप्ति भावना के प्रति कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ  सुनीत कुमार सिंह को बुलाकर कुलदीप गौतम के कुशल संचालन में डिजिटल बैंकिंग इंडिया पर का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें बताया गया कि  मुद्रा  चेक    वि आदि से संबंधित सभी स्वयंसेवकों को विश्वस्त जानकारी देते हुए आज के समय में डिजिटल बैंकिंग का विशेष महत्व है इन सभी चीजों को जान करके समस्त स्वयंसेवक लाभान्वित हुए जिस पर मुख्य अतिथि ने सभी स्वयंसेवकों को जानकारी देते हुए सराहना की खूब तालियां बटोरी इस अवसर पर यूनिट 2 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ  अकबाल बहादुर सिंह डॉक्टर एमपी शुक्ला पप्पू यादव सत्यम सिंह रत्नेश मिश्रा उत्तम यादव नीरज शुक्ला इंद्रेश कुमार तथा सभी स्वयंसेवक वह स्वयं सेविका वह ग्रामीण लोग भी उपस्थित रहे


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image