एक्शन एंड यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के तहत शिक्षा जागरुकता अभियान

एक्शन एंड यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के तहत शिक्षा जागरुकता अभियान हसुवापारा में शिक्षा के प्रति समुदाय को जागरुक किया गया। 06-14 साल तक के बच्चों से बाल श्रम न कराकर उन्हें नियमित रूप से स्कूल भेजने को प्रेरित किया गया। उक्त अभियान के अंतर्गत जिला सह समन्वयक सतीश चंद्र वर्मा ने शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तथा उन्होंने बताया कि 6-14 साल तक के प्रत्येक बच्चे का शिक्षा प्राप्त करना मौलिक अधिकार है तथा उन्होंने कहा कि 6-14 साल तक के प्रत्येक बच्चे स्कूल में अनिवार्य रूप से दाखिला हो और वह नियमित रूप से स्कूल जाये तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करे। बच्चे हमारे देश के भावी कर्णधार है। तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं अच्छे संस्कार देने की जरूरत है। उन्होंने बेटियों से घरेलू कार्य न कराकर उन्हें नियमित रूप से स्कूल भेजने को प्रेरित किया। इस मौके पर शिक्षा प्रेरक पुत्तीलाल उपस्थिति रहें।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image