लखनऊ -, 2 महिलाओं के शव बदलने के मामले में गोमती नगर स्थित सहारा हॉस्पिटल और उसके स्टॉप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है गोमतीनगर पुलिस का कहना है कि आरोपों के आधार पर छानबीन की जा रही है विवेक खंड निवासी अर्चना गर्ग और अलीगंज की इशरत जहां का गोमतीनगर स्थित सहारा हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जरी का इलाज चल रहा था। 11 फरवरी को दोनों की मौत हो गई थी अस्पताल के कर्मचारियों ने दोनों शव मरच्यूरी में रखवा दिया 12 फरवरी को सुबह अर्चना के परिवार जन लेने पहुंचे कर्मचारियों ने उन्हें इशरत जहां का शो दे दिया था उन लोगों ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया था 13 फरवरी को इशरत जहां का परिवार सब लेने पहुंचा था अस्पताल के स्टाफ ने अर्चना का शव दे दिया था सब देख कर परिवारी जनों ने पहचानने से मना कर दिया था मामले में रविवार को अलीगंज निवासी इसरत के परिवारी जनों ने सहारा हॉस्पिटल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है इस मामले में विभूति खंड इंस्पेक्टर राजीव त्रिवेदी का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।
गोमतीनगर इस्थित सहारा अस्पताल के खिलाफ हुआ केस दर्ज