लोक निर्माण विभाग की लापरवाही की वजह से महज 1 साल में सड़क अपनी बदहाली कि आंसू बहा रही है

लोक निर्माण विभाग की लापरवाही की वजह से महज 1 साल में सड़क अपनी बदहाली कि आंसू बहा रही है मामला रायपुर गांव का है लोक निर्माण विभाग द्वारा *टिकैतनगर से रामनगर रोड से राधा कृष्ण मंदिर तक रोड बनवाई थी* जिसमें जगह-जगह जलभराव सड़क कटान आदि समस्याएं आने लगी है क्योंकि विभाग की लापरवाही से सही तरीके से कार्य नहीं कराया गया तत्पश्चात रोड की दुर्दशा हो रही जहां पर जलभराव है वहां एक इंडिया मारका हैंड पंप लगा हुआ है जिसमें कुछ परिवारों का हरदम का कार्य है इंडिया मारका हैंड पंप का पानी की निकासी कहीं नहीं बनाई गई वही पानी सड़क के ऊपर भरा रहता है और कुछ परिवारों के दरवाजे पर हरदम कीचड़ आज की समस्या बनी ही रहती लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 15 लाख के खर्चे से सड़क बनवाई गई परंतु दो-चार रुपए बचाने के चक्कर में विभाग द्वारा बर्बाद हो रही है *आश्चर्य तो इस बात का है की 15 लाख रुपए की रकम छोटी नहीं होती* लेकिन कुछ पैसे बचाने के चक्कर में सही से कार्य नहीं हुआ इससे पहले भी तो विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कार्य अभी अधूरा है परंतु उसके बाद भी आज तक कोई भी कार्य नहीं करवाया गया