प्रयागराज -पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ला जी का प्रयागराज आगमन कल 12 फरवरी को वाराणसी से सड़क मार्ग से प्रातः 9 बजे सर्किट हॉउस होगा.वहां से विधायक नीलम करवरिया जी की सुपुत्री के शादी कार्यक्रम मे आशीर्वाद देने के पश्चात पुनः कार द्वारा वाराणसी प्रस्थान कर जाएंगे.उक्त आशय की जानकारी पूर्व प्रवक्ता देवेन्द्र नाथ मिश्र ने दी है.(2)भाजपा के संस्थापक सदस्य प.दीन दयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि सीपीआई प्रांगण स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया. काशी क्षेत्र विधि प्रकोष्ठ संयोजक देवेन्द्र नाथ मिश्र ने अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि दीन दयाल जी के एकात्म मानववाद के दर्शन को आत्मसात कर ही अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का कल्याण किया जा सकता है जिसका बीड़ा उठाकर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें बिना किसी भेदभाव के लगातार युद्ध स्तर पर जन कल्याणकारी योजनाएं लागू कर उसका क्रियान्वयन कर रही हैं.
श्री मिश्र ने प.दीन दयाल जी को भारत रत्न देने के साथ उक्त परिसर स्थित मूर्ति के अनावरण की मांग की है.
पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडे ने कहाँ कि दीन दयाल जी जैसे नेता जो युग दृष्टा थे उनका असमय जाना राष्ट्र की महान छाती थी. कार्यक्रम मे गणेश केसरवानी.व्रतशील शर्मा.आशुतोष पांडे.सुनील चौधरी.आनंद श्रीवास्तव.प्रतीक त्यागी.चंदन भट्ट.रतन खरे.सूर्यकांत त्रिपाठी.पवन मिश्र.आयुष अग्रहरि समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप का आगमन कल